England Women vs South Africa Women: साउथ अफ्रीका की कप्तान और स्टार बैटर लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt ) ने बुधवार (29 अक्टूबर) को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वर्ल्ड कप इतिहास में यह वोल्वार्ड्ट का यह पहला शतक है और इसके लिए उन्होंने 115 गेंदों का सामना किया। इस पारी के दौरान उन्होंने कई खास कीर्तिमान बनाए।
वनडे में 5000 रन
अपनी पारी के दौरान वोल्वार्ड्ट ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 5000 रन पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह साउथ अफ्रीका की पहली और दुनिया की छठी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उनसे पहले इस फॉर्मेट में उनसे पहले मिताली राज,शार्लेट एडवर्ड्स, सुजी बेट्स, स्टेफनी टेलर और स्मृति मंधाना ही ऐसा कर पाईं थी।