Laura Wolvaardt Record: साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इतिहास रच दिया। वह 82 गेंदों में 90 रन ठोककर महिला वनडे वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने वाली पहली साउथ अफ्रीकी महिला बल्लेबाज़ बन गईं। इसी के साथ उन्होंने इस खास लिस्ट में भारत की हरमनप्रीत कौर को भी पीछे छोड़ दिया। हालांकि, वह शतक से एक बार फिर चूक गईं।
मंगलवार (21 अक्टूबर) को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 22वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने एक और धमाकेदार पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 82 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 90 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने महिला वनडे वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे कर इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाली पहली साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
लौरा वोल्वार्ड्ट को इस मुकाबले से पहले 1000 रन पूरे करने के लिए 63 रनों की ज़रूरत थी। उन्होंने ये उपलब्धि अपनी दमदार बल्लेबाज़ी से हासिल की और इसके साथ ही महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के माले में मेग लेनिंग, नेट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर जैसी दिग्गज बल्लेबाज़ों को पीछे छोड़ दिया। कुल मिलाकर वह यह कारनामा करने वाली 8वीं खिलाड़ी बन गईं है।