विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सिर्फ अपने ऑन-फील्ड प्रदर्शन के लिए ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी अपने खुशमिज़ाज अंदाज़ के लिए चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के बाद RCB खिलाड़ियों का एक मज़ेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने फैंस के चेहरों पर मुस्कान ला दी है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच समाप्त होने के तुरंत बाद, साइडलाइन पर RCB की कुछ खिलाड़ी म्यूज़िक की धुन पर थिरकती नज़र आईं। इस वीडियो में टीम की तेज़ गेंदबाज़ लॉरेन बेल, उभरती हुई स्पिनर श्रेयांका पाटिल और अन्य खिलाड़ी बाउंड्री लाइन के पास डांस करती, हंसती और एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाती दिखीं। ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
खास बात ये रही कि इस जश्न का मैच के नतीजे से कोई लेना-देना नहीं था क्योंकि टीम को मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद टीम के खिलाड़ी मौज मस्ती करते हुए नजर आए। लॉरेन बेल, जो इस सीज़न में RCB के बॉलिंग अटैक की एक अहम कड़ी रही हैं, श्रेयांका पाटिल के साथ पूरी तरह घुली-मिली दिखीं। श्रेयांका की एनर्जी और जोश पहले ही उन्हें फैंस का फेवरेट बना चुका है और इस वीडियो में उनकी मस्ती ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया।
Lauren Bell pic.twitter.com/XPMVEcf6aU
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) January 27, 2026