7 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 6 बल्लेबाजों का शिकार करने वाले स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने नया इतिहास रच दिया है। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इस पारी के दौरान अश्विन ने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने हरभजन सिंह के भी एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। स्टीव स्मिथ ने लाइव मैच में की ऐसी हरकत की क्रिकेट हुआ शर्मसार: VIDEO
अश्विन बेंगलुरू टेस्ट मैच को मिलाकर अब तक 47 टेस्ट मैचों की 88 पारियों में 269 हासिल कर चुके हैं। जबकि बिशन सिंह बेदी ने 67 मैचों की 118 पारियों में 266 विकेट लिए थे। अश्विन अब भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। रिद्धिमान साहा ने लपका एक और हैरान करने वाला कैच, ऐसा कैच जिसने हैरान किया क्रिकेट जगत को आगे क्लिक करके जाने►
अनिल कुंबले- 132 टेस्ट - 619 विकेट कपिल देव- 131 टेस्ट - 434 विकेट हरभजन सिंह- 103 टेस्ट - 417 विकेट जहीर खान- 92 टेस्ट - 311 विकेट आर. अश्विन- 47 टेस्ट - 269 विकेट अश्विन ने की भज्जी की बराबरी इसके साथ ही अश्विन ने एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह की बराबरी कर ली है। 47वां मुकाबला खेल रहे अश्विन ने 25वीं बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। वहीं हरभजन सिंह ने 103 मैचों में ये कारनामा किया था।