फ्लैचर की जगह सिमंस वेस्टइंडीज टीम में शामिल
नई दिल्ली, 29 मार्च (Cricketnmore) : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को वेस्टइंडीज की टी-20 विश्व कप टीम में चोटिल आंद्रे फ्लैचर की जगह लेंडल सिमंस को शामिल करने की अनुमति दे दी। आईसीसी ने एक बयान में कहा है कि
नई दिल्ली, 29 मार्च (Cricketnmore): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को वेस्टइंडीज की टी-20 विश्व कप टीम में चोटिल आंद्रे फ्लैचर की जगह लेंडल सिमंस को शामिल करने की अनुमति दे दी। आईसीसी ने एक बयान में कहा है कि फ्लैचर को रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ नागपुर में हुए मैच में मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था, जिसके कारण वह आगे के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
सिमंस ने वेस्टइंडीज की तरफ से आठ टेस्ट, 68 एकदिवसीय और 34 टी-20 मैच खेले हैं। टी-20 में उनके नाम 761 रन दर्ज हैं। टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 114 का है।
Trending
सिमंस 2012 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच जनवरी 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेला था।
वेस्टइंडीज गुरुवार को टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान भारत से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेगा।
एजेंसी