Advertisement

भारत के खिलाफ जॉनसन होंगे अध्यक्ष एकादश के कप्तान

बासेट्रे (सेंट किट्स), 5 जुलाई | वेस्टइंडीज दौरे पर आ रही भारतीय टीम के साथ होने वाले पहले अभ्यास मैच में ली जॉनसन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) अध्यक्ष एकादश टीम की कमान संभालेंगे। यह दो दिवसीय अभ्यास मैच वार्नर पार्क

Advertisement
भारत के खिलाफ जॉनसन होंगे अध्यक्ष एकादश के कप्तान
भारत के खिलाफ जॉनसन होंगे अध्यक्ष एकादश के कप्तान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 05, 2016 • 07:00 PM

बासेट्रे (सेंट किट्स), 5 जुलाई | वेस्टइंडीज दौरे पर आ रही भारतीय टीम के साथ होने वाले पहले अभ्यास मैच में ली जॉनसन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) अध्यक्ष एकादश टीम की कमान संभालेंगे। यह दो दिवसीय अभ्यास मैच वार्नर पार्क में नौ से 10 जुलाई के बीच खेला जाएगा।

जॉनसन ने वेस्टइंडीज के लिए अभी तक चार टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 39.28 की औसत से 275 रन बनाए हैं। वह भारत के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए चुनी गई टीम में भी शामिल हैं। उनके अलावा इस अभ्यास मैच में जर्मेने ब्लैकवुड, राजेंन्द्र चंद्रिका, शाई होप, शेन डॉवरिच, जोमेल वारिकेन भी हिस्सा लेंगे। यह सभी भारत के खिलाफ चुनी गई राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं।

रायोन ग्रफिथ को टीम का मैनेजर-कोच बनाया गया है। हेंडरसन स्प्रिंगर टीम के कोच होंगे। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले प्रेसिडेंट एकादश के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी। चयनकर्ताओं ने हलांकि दूसरे अभ्यास मैच के लिए टीम का चयन नहीं किया है।

दूसरा अभ्यास मैच तीन दिवसीय होगा जो इसी मैदान पर 14 से 16 जुलाई के बीच खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्ट 21 जुलाई से एंटिगा के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेला जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 05, 2016 • 07:00 PM

एजेंसी फोटो- आईसीसी ट्वीटर

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement