मेलबर्न, 14 मई| ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न के करियर के सिक्के के दो पहलू हैं। एक तरफ जहां वह क्रिकेट के मैदान पर खूब चमके तो दूसरी तरफ उनका करियर विवादों में भी रहा है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले वॉर्न का मानना है कि उनकी कुछ गलतियों के कारण उनके परिवार को भी शर्मिदा होना पड़ा। एक समय ऐसा भी आया था जब ड्रग टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पूर्व स्पिनर पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
वॉर्न ने फॉक्स क्रिकेट पर 'ए वीक विद वार्नी' शो में कहा, "मैं अपने सभी फैसलों को लेकर कोई गर्व नहीं महसूस करता। मैंने बहुत बड़ी गलतियां की और जिन चीजों का चयन किया वो गलत था। लेकिन मैंने हमेशा ही अपने आप से सच बोला और इस पर आज मैं खुद पर गर्व महसूस करता हूं।"
उन्होंने कहा, " कुछ चीजों का चयन करना मेरे लिए वाकई मुश्किल था। मैंने अपने परिवार को नीचा दिखाया। मैंने अपने बच्चों को शर्मिदा किया, लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसके साथ मुझे जीना पड़ेगा।"