Advertisement
Advertisement
Advertisement

चेतेश्वर पुजारा ने फैंस से की अपील,बोले हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ पर्यावरण देते हैं

राजकोट, 5 जून| विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा है कि वह प्रकृति का ख्याल रखें और आने वाली पीढ़ी के लिए स्वस्थ एवं सुरक्षित

Advertisement
Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 05, 2020 • 08:06 PM

राजकोट, 5 जून| विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा है कि वह प्रकृति का ख्याल रखें और आने वाली पीढ़ी के लिए स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण देकर जाएं। पुजारा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "अब हम प्रकृति का ख्याल रखते हैं और आने वाली पीढ़ी को सुंदर जीवन जीने के लिए स्वस्थ और खुशहाल पर्यावरण देते हैं। विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 05, 2020 • 08:06 PM

हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वह पुजारा को हालात सामान्य होने पर पहले अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं।

Trending

भारत को इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया का दौरा करना है और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत पर इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बचाने की जिम्मेदारी है जो उसने 2018-19 में आस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर जीती थी और इतिहास रचा था। उस जीत में पुजारा ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी।
 

Advertisement

Advertisement