इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। काउंटी चैंपियनशिप के दौरान उनके साथ यह घटना घटी। वार्विकशायर और लंकाशायर के बीच खेले जा रहे मैच में फील्डिंग करते वक्त बाउंड्री बचाने के चक्कर में वह अपने कंधों में चोट लगवा बैठे हैं।
52 वें ओवर की पांचवी गेंद पर बल्लेबाज ने शानदार शॉट खेला। जिसे देखकर पहली झलक में ऐसा लगा कि गेंद आसानी से सीमा रेखा पार कर जाएगी लेकिन लियाम लिविंगस्टोन गेंद की तरफ दौड़ पड़े और बाउंड्री बचाने के चक्कर में डाइव लगा दी। लियाम लिविंगस्टोन चौका तो नहीं रोक सके लेकिन कंधे के बल नीचे जरूर गिर गए।
इसके बाद दर्द से कराहते हुए लियाम लिविंगस्टोन को मैदान से बाहर ले जाया गया था। लियाम लिविंगस्टोन की चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर अभी तक टीम की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है। 19 सितंबर से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आागज होने वाला है वहीं उसके बाद टी-20 विश्वकप भी है। ऐसे में हो सकता है कि इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स की टीम को तगड़ा झटका लग जाए।
another brilliant bit of physical comedy from liam livingstone here pic.twitter.com/MY8s821S17
— krusty wants out (@charmada) August 30, 2021