VIDEO : छोटे बच्चे ने लगाया एंडरसन की गेंद पर कवर ड्राइव, चेहरे पर दिखी नकली मायूसी
इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट में भारत को पारी और 76 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। इस टेस्ट के चौथे दिन पहले ही सेशन में भारतीय टीम ने 63 रन पर अपने आठ विकेट
इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट में भारत को पारी और 76 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। इस टेस्ट के चौथे दिन पहले ही सेशन में भारतीय टीम ने 63 रन पर अपने आठ विकेट खो दिए और पूरी टीम 278 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के बाद इंग्लिश टीम जश्न में डूबी हुई नजर आई।
अब इसी जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें इंग्लैंड की टीम अपने परिवार के साथ जश्न मनाती हुई नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो में जेम्स एंडरसन, जो रूट, जोस बटलर को बच्चों के साथ हेडिंग्ले मैदान के एक कोने पर खेलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच जॉन लुईस और हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड भी नजर आ रहे हैं।
Trending
इस मज़ेदार घटना का वीडियो जॉर्ज डोबेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया है। इस वीडियो में एक छोटा बच्चा एंडरसन की गेंद पर कवर ड्राइव खेलते हुएदेखा जा सकता है। इस ट्वीट में ये भी कहा गया है कि वीडियो में सभी लोग अंग्रेजी क्रिकेटरों के परिवार के सदस्य और सहयोगी स्टाफ थे।
इस ट्वीट में लिखा गया, "टेस्ट क्रिकेट में 630 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन को नकली निराशा में देखा जा सकता है। रूट, बटलर, सिल्वरवुड और जॉन लेविस (साथ ही परिवार के कई सदस्य) भी शामिल हैं।'
James Anderson - with 630 Test wickets - looks on in mock frustration (I THINK it’s mock) as his cover fielder let’s one through. Root, Buttler, Silverwood and Jon Lewis (plus assorted family members) also involved. pic.twitter.com/ioYYCoZOwy
— George Dobell (@GeorgeDobell1) August 28, 2021