मुशफिकुर रहीम की जगह लिटन दास टेस्ट में विकेटकीपिंग कर सकते हैं
बांग्लादेश के कप्तान औऱ विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के चोटिल होने के चलते भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए विकेटकीपर के तौर पर लिटन दास को बांग्लादेशी टीम में शामिल किया गया है।
ढाका, 8 जून (CRICKETNMORE) बांग्लादेश के कप्तान औऱ विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के चोटिल होने के चलते भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए विकेटकीपर के तौर पर लिटन दास को बांग्लादेशी टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 1 टेस्ट मैच के अलावा 1 टी- ट्वेंटी और साथ ही 3 वनडे मैच खेलने के लिए बांग्लादेश पहुंच गई है।
Trending
10 जून से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथ में है। विराट कोहली को पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मिला था।
बांग्लादेश के लिटन को नियमित तौर पर बांग्लादेश की टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका मिल सकती है। मुशफिकुर रहीम की अंगुली में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी। फातुल्लाह में अभ्यास के दौरान रहीम सिर्फ बल्लेबाजी करते हुए देखे गए हैं। तो वहीं लिटन ने विकेटकीपिंग की जमकर अभ्यास किया ।
रहीम के लेकर संशय बरकरार है कि बरकरार है कि रहीम टीम में बल्लेबाजी के तौर पर खलेगें या पिर कप्तान के तौर पर लेकिन इतना इतना तय है कि 2007 के बाद कोई दूसरा विकेकीपर बांग्लादेश के तरफ से खेलेगा।
लिटन अप्रैल से बांग्लादेशी टीम में हैं। पाकिस्तान के साथ हुए एकमात्र टी-20 और दो वनडे मैचों के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था। उन्हें उन मैचों में मौका नहीं मिल सका था लेकिन अब भारत के खिलाफ खेलने को लेकर वह रोमांचित हैं।
एजेंसी के मदद से