Advertisement

बारिश के चलते भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच हुआ रद्द

सिडनी, 26 जनवरी (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्राई सीरीज का मुकाबला आज बारिश के कारण रद्द हो गया।

Advertisement
India vs Australia match abandoned
India vs Australia match abandoned ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:34 PM

सिडनी, 26 जनवरी (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्राई सीरीज का मुकाबला आज बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे दोनों टीमों ने अंक बांटे जिससे भारत के पास फाइनल में प्रवेश का मौका अभी भी बाकी है। पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी टीम इंडिया ने 16 ओवर में दो विकेट पर 69 रन बनाये थे जब बारिश के कारण पांच बजे (भारतीय समयानुसार 11:30 पर) मुकाबला रोकना पड़ा। करीब तीन घंटे के इंतजार के बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों को इससे दो-दो अंक मिले जिससे 30 जनवरी को पर्थ में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला आखिरी लीग मुकाबला सेमीफाइनल की तरह बन गया है। फाइनल एक फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जायेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:34 PM

जरूर पढ़ें ⇒ आईपीएल विवाद में उछाला जा रहा है मेरा नाम : धोनी

Trending


 

दो अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के 15 अंक हो गए हैं और वो पहले ही फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है। वहीं भारत के दो और इंग्लैंड के पांच अंक हैं। भारत को बस एक जीत की जरूरत होगी। इससे उसके 6अंक हो जाएंगे और वो फाइनल में पहुंच जाएगी ।भारत को दोहरे राउंड राबिन प्रारूप वाले टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने हराया था ।

हल्की बूंदाबांदी के कारण मैच देर से ही शुरू हुआ और बारिश के कारण पहला व्यवधान होने तक भारत ने 2 .4 ओवर में बिना किसी नुकसान के छह रन बनाये थे। खेल बहाल होने के बाद भारत ने सातवें ओवर में शिखर धवन का विकेट गंवा दिया। वहीं अंबाती रायुडू 13वें ओवर में 23 के स्कोर पर आउट हुए। खराब फॉर्म से जूझ रहे धवन ने मिशेल स्टार्क की गेंद पर स्लिप में एरोन फिंच को कैच थमाया। वहीं रायुडू ने मार्श की गेंद पर डेविड वार्नर को कैच दिया। रायुडू ने 24 गेंदों का सामना करके दो चौके और एक छक्का लगाया।

रायुडू का विकेट गिरने के समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 62 रन था। अगले 3.1 ओवर में सिर्फ सात रन बने जब बारिश के कारण खेल फिर रोकना पड़ा। उस समय अजिंक्य रहाणे 28 और विराट कोहली तीन रन बनाकर खेल रहे थे। रहाणे ने 50 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में दो चौके लगाये।

(एजेंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement