दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2024 के लिए हैरी ब्रूक की रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। DC ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ लिजाद विलियम्स (Lizaad Williams) को अपनी टीम में जगह दी है। आपको बता दें कि लिजाद विलियम्स साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट, टी20 और वनडे तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और अब वो अपना पहला आईपीएल सीजन खेलने वाले हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करके हैरी ब्रूक की रिप्लेसमेंट की घोषणा की। उन्होंने लिखा, 'स्पीडस्टर, लिज़ाद विलियम्स इस सीज़न में हमारे लिए रोर (दहाड़ने) करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट के रूप में हमारी टीम में आए हैं।'
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल ऑक्शन में हैरी ब्रूक को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन आईपीएल के शुरू होने से पहले ब्रूक की फैमिली में एक दुर्घटना घटी जिसके बाद इंग्लिश खिलाड़ी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। ये भी जान लीजिए कि हैरी ब्रूक ने आईपीएल से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज भी नहीं खेली थी।
Announcement
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 8, 2024
The speedster, Lizaad Williams is all set to ROAR for us this season
He comes into our squad as a replacement for's Harry Brook
#YehHaiNayiDilli #IPL2024 pic.twitter.com/0HgHi67ZLQ