लोकेश राहुल की बदौलत भारत-ए ने 6 विकेट पर बनाए 221 रन
चेन्नई, 22 जुलाई | आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे पहले चार दिवसीय अनधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को भारत-ए ने छह विकेट पर 221 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने
चेन्नई, 22 जुलाई | आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे पहले चार दिवसीय अनधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को भारत-ए ने छह विकेट पर 221 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक विजय शंकर 4 रन पर अमित मिश्रा के साथ नाबाद लौटे। अमित को अभी खाता खोलना है।
भारत के लिए लोकेश राहुल (96) और कप्तान चेतेश्वर पुजारा (55) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। श्रेयष अय्यर (39) ने भी अहम योगदान दिया। भारतीय टीम ने दूसरे ही ओवर में अभिनव मुकुंद (9) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि राहुल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया।
Trending
पुजारा 127 के कुल योग पर एंड्र फेकेटे का शिकार हुए। उनका कैच कप्तान उस्मान ख्वाजा ने लपका। पुजारा के जाने के बाद करुण नायर भी जल्द ही खाता खोले बगैर स्टीव ओ कीफ को अपना विकेट दे बैठे। मार्कस स्टोइनिस ने नायर का कैच लपका।
इसके बाद राहुल और अय्यर के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई। जमते से लग रहे अय्यर इस बीच भारतीय मूल के आस्ट्रेलियाई गेंदबाज गुरिंदर संधू की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
सीन एबॉट ने भारत को बड़ा झटका देते हुए राहुल को ख्वाजा के हाथों कैच आउट करवा दिया। 185 गेंदों पर 14 चौके लगाकर खेल रहे राहुल मात्र चार रनों से शतक चूक गए। आस्ट्रेलिया के लिए फेकेटे और को कीफ ने दो-दो विकेट लिए हैं।
(आईएएनएस)