आखिरकार बीसीसीआई के सबसे पुराने कर्मचारी ने लिया संन्यास, बीसीसीआई ने दिया भावभीनी विदाई
30 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बीसीसीआई के लिए काफी लंबे अर्से से काम करने वाले कर्मचारी सीताराम तांबे ने आखिर में रिटायरमेंट ले लिया है। आपको बता दें कि सीताराम तांबे बीसीसीआई में काम करने वाले सबसे पुराने कर्मचारी हैं।
30 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बीसीसीआई के लिए काफी लंबे अर्से से काम करने वाले कर्मचारी सीताराम तांबे ने आखिर में रिटायरमेंट ले लिया है। आपको बता दें कि सीताराम तांबे बीसीसीआई में काम करने वाले सबसे पुराने कर्मचारी हैं।
गौरतलब है कि सीताराम तांबे ने बीसीसीआई में कदम तब रखा था जब सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। सचिन का क्रिकेट करियर तो खत्म हो गया लेकिन सीताराम तांबे लगातार बीसीसीआई को अपनी सेवाएं देते रहे थे।
Trending
सीताराम तांबे ने लगभग 25 सालों कर बीसीसीआई को अपनी सेवाएं दी है। बीसीसीई ने एक ट्विट कर सीताराम तांबे को उनके कार्यकाल के लिए बधाई संदेश ट्विट किया। सीताराम तांबे को सभी प्यार से तांबे मामा के नाम से पुकारते थे। आपको सबसे रोचक बात बता दें कि सीताराम तांबे को बीसीसीआई में काम करने का ऑफर लेटर सचिन तेंदुलकर के पिता के द्वारा मिला था।
The BCCI would like to thank Mr Jayant Zaveri, Mr B Laxman, Mr Sitaram Tambe and Dr Vece Paes for their invaluable contribution to the organisation and wish them a joyous retirement. pic.twitter.com/8nENnFB81M
— BCCI (@BCCI) December 29, 2017