Advertisement
Advertisement
Advertisement

आखिरकार बीसीसीआई के सबसे पुराने कर्मचारी ने लिया संन्यास, बीसीसीआई ने दिया भावभीनी विदाई

30 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बीसीसीआई के लिए काफी लंबे अर्से से काम करने वाले कर्मचारी सीताराम तांबे ने आखिर में रिटायरमेंट ले लिया है। आपको बता दें कि सीताराम तांबे बीसीसीआई में काम करने वाले सबसे पुराने कर्मचारी हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 30, 2017 • 18:58 PM
बीसीसीआई
बीसीसीआई ()
Advertisement

30 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बीसीसीआई के लिए काफी लंबे अर्से से काम करने वाले कर्मचारी सीताराम तांबे ने आखिर में रिटायरमेंट ले लिया है। आपको बता दें कि सीताराम तांबे बीसीसीआई में काम करने वाले सबसे पुराने कर्मचारी हैं।

गौरतलब है कि सीताराम तांबे ने बीसीसीआई में कदम तब रखा था जब सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। सचिन का क्रिकेट करियर तो खत्म हो गया लेकिन सीताराम तांबे लगातार बीसीसीआई को अपनी सेवाएं देते रहे थे। 

Trending


सीताराम तांबे ने लगभग 25 सालों कर बीसीसीआई को अपनी सेवाएं दी है। बीसीसीई ने एक ट्विट कर सीताराम तांबे  को उनके कार्यकाल के लिए बधाई संदेश ट्विट किया। सीताराम तांबे को सभी प्यार से तांबे मामा के नाम से पुकारते थे। आपको सबसे रोचक बात बता दें कि सीताराम तांबे को बीसीसीआई में काम करने का ऑफर लेटर सचिन तेंदुलकर के पिता के द्वारा मिला था।

 


Cricket Scorecard

Advertisement