Darren Sammy (IANS)
नई दिल्ली, 12 जून | वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि आईपीएल में जब वह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलते थे तो उन्हें एक आपत्तिजनक नाम से बुलाया जाता था। अब सैमी ने कहा है कि जो खिलाड़ी उन्हें उस नाम से बुलाते थे उनमें से एक से उन्होंने बात की और अब वह लोगों को नस्लभेद के बारे में शिक्षित करने के तरीके निकाल रहे हैं।
सैमी ने कहा था कि जब वह सनराइजर्स में 2013-14 में खेलते थे तो उन्हें और श्रीलंका के थिसारा परेरा को कालू के नाम से बुलाया जाता था। ईशांत की 2014 की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इस बात की पुष्टि भी की थी।
सैमी ने एक नए ट्वीट में कहा है कि उनकी एक खिलाड़ी से बात हुई है और उन्हें खुशी है कि वह लोगों को नस्लभेद के बारे में जानकारी देंगे।