इंग्लैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी का बड़ा ऐलान, भारतीय टीम से हार का जल्द लेंगे बदला
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को मेजबान भारत के हाथों 3-1 की हार मिली। अब विराट कोहली की टीम को आईपीएल के बाद अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को मेजबान भारत के हाथों 3-1 की हार मिली।
अब विराट कोहली की टीम को आईपीएल के बाद अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां वो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अंग्रेजों से दो-दो हाथ करेंगे।
Trending
लेकिन इस सीरीज से पहले ही इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो अपने घरेलू मैदान पर भारतीय टीम से बदला लेने के लिए उत्सुक है।
डेली मेल को एक बयान देते हुए बेन स्टोक्स ने कहा, "आगे बहुत ही व्यस्त कार्यक्रम है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज का हिस्सा बनकर रहने में बहुत ही उत्साह पैदा करता है। इन दो टीमों के बीच कहीं भी सीरीज खेली जाए लेकिन उसपर पूरे क्रिकेट जगत की नजर होती है। हमलोग भारत में हुए सीरीज के बाद अब बदला लेने के बारे में सोचेंगे।"
बता दें कि जब भारतीय टीम आखिरी बार साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी तब विराट कोहली की सेना को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 की हार मिली थी।