इंग्लैंड ने लॉर्ड्स, लंदन में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में तीसरे ही दिन 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। बेन स्टोक्स की कप्तानी में ये जीत उन्होंने टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही हासिल कर ली। दूसरी पारी में डेब्यूटेंट तेज गेंदबाज जोश टंग ने 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। वहीं पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी अपनी छाप छोड़ी। वहीं बल्लेबाजी की बात करे तो ओली पोप ने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। बेन डकेट में भी शतकीय पारी खेली। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड को दूसरी पारी में मात्र 10 रन का लक्ष्य मिला था।
जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ था तब आयरलैंड ने 26 ओवर में 3 विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे। उस समय टेक्टर 55 गेंद में 3 चौको की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं टकर 31 गेंद में 3 चौको की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। दोनों ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि टकर ज्यादा आक्रामक रहे। दोनों ने 31वें ओवर की चौथी गेंद पर 50 रन की साझेदारी पूरी की। वहीं स्पिनर जैक लीच पारी का 34वां ओवर करने आये तो उन्होंने दूसरी गेंद पर टकर को बोल्ड कर दिया। लोर्कन टकर ने 64 गेंद में 7 चौको की मदद से 44 रन की पारी खेली। उन्होंने हैरी टैक्टर के साथ चौथे विकेट के लिए 63(105) रन की साझेदारी निभाई।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर कर्टिस कैम्फर आये। टैक्टर ने उनके साथ 5वें विकेट के लिए 36 (58) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को जोश टंग ने टैक्टर को आउट करते हुए तोड़ा। टैक्टर ने 98 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर एंडी मैकब्राइन आये। हालांकि थोड़ी देर बाद 44वां ओवर करने आये जो रुट ने तीसरी गेंद पर कैम्फर को स्टोक्स के हाथों कैच आउट करवा दिया। कैम्फर ने 34 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाये।