Dinesh Karthik (Twitter)
मुंबई, 31 मई| भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने जो पारी निदास ट्रॉफी के फाइनल में खेली थी उसे कोई भी भारतीय नहीं भूल सकता। उस पारी को लेकर कार्तिक ने कहा है कि वह अपने आप को साबित करने के लिए इस तरह के मौके का इंतजार कर रहे थे।
कार्तिक ने स्टार स्पोटर्स तमिल के एक शो पर बात करते हुए कहा, "मैं अपने आप को साबित करने के लिए इस तरह के मौके का इंतजार कर रहा था। मैंने इस तरह की स्थिति के लिए अभ्यास किया था। जब हकीकत में इस तरह की स्थिति आई तो मुझे उस स्टेज पर मजा आया। काफी कुछ ऑटो मोड पर हो गया था।"
बता दें कि इस मुकाबले में कार्तिक ने 8 गेंदों में 2 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद 29 रन की पारी खेली थी और भारत की जीत के हीरो बने थे।