आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया है कि उनकी जांघ का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है और वो वापसी के लिए बेताब हैं। केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे और इसके बाद उन्हें पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ा।
आईपीेएल में राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे थे लेकिन उनके बाहर होने के बाद क्रुणाल पांड्या को कप्तानी करनी पड़ रही है। इस चोट के चलते राहुल आईपीएल से तो बाहर हुए ही लेकिन साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भी बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है।
राहुल ने अपनी सर्जरी के सफल होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, ”आप सभी को नमस्कार, मेरा अभी-अभी ऑपरेशन हुआ, जो सफल रहा है।चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने ये सुनिश्चित किया कि मैं सहज रहूं और सब कुछ सुचारू रूप से हो सके। अब मैं आधिकारिक रूप से रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहा हूं। मैं पूरी तरह फिट होने और मैदान पर वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
09.05.23 pic.twitter.com/r0CxIbhVfD
— K L Rahul (@klrahul) May 9, 2023