Advertisement

केएल राहुल ने अपनी सर्जरी पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- 'वापसी को हूं बेकरार'

केएल राहुल आईपीएल से बेशक बाहर हो गए हैं लेकिन इसके बावजूद वो अपने फैंस को सोशल मीडिया पर अपनी चोट का हर अपडेट दे रहे हैं। राहुल ने हाल ही में एक ताजा अपडेट देते हुए बताया है कि

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 10, 2023 • 15:22 PM
Cricket Image for केएल राहुल ने अपनी सर्जरी पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- 'वापसी को हूं बेकरार'
Cricket Image for केएल राहुल ने अपनी सर्जरी पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- 'वापसी को हूं बेकरार' (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया है कि उनकी जांघ का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है और वो वापसी के लिए बेताब हैं। केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे और इसके बाद उन्हें पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ा।

आईपीेएल में राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे थे लेकिन उनके बाहर होने के बाद क्रुणाल पांड्या को कप्तानी करनी पड़ रही है। इस चोट के चलते राहुल आईपीएल से तो बाहर हुए ही लेकिन साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भी बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है।

Trending


राहुल ने अपनी सर्जरी के सफल होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, ”आप सभी को नमस्कार, मेरा अभी-अभी ऑपरेशन हुआ, जो सफल रहा है।चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने ये सुनिश्चित किया कि मैं सहज रहूं और सब कुछ सुचारू रूप से हो सके। अब मैं आधिकारिक रूप से रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहा हूं। मैं पूरी तरह फिट होने और मैदान पर वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

Also Read: IPL T20 Points Table

केएल राहुल द्वारा साझा की गई इस खबर ने उनके फैंस को खुश होने का मौका दिया है और अब फैंस चाहते हैं कि राहुल जल्द से जल्द भारतीय टीम में वापसी करें ताकि आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले वो अपनी पुरानी लय को हासिल कर सकें। राहुल ने मौजूदा आईपीएल सीजन में 9 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 34 की लगभग औसत और 113.22 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए। इस दौरान उनके स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी काफी आलोचना की गई लेकिन जब तक वो अपने स्ट्राइक रेट पर काम कर पाते वो इस टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए।


Cricket Scorecard

Advertisement