Lungi Ngidi Record: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (AUS vs SA T20 Series) का पहला मुकाबला (AUS vs SA 1st T20) रविवार, 10 अगस्त को TIO स्टेडियम, डॉर्विन में खेला जाएगा जहां साउथ अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि इस मुकाबले में लुंगी एनगिडी के पास कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 29 वर्षीय लुंगी एनगिडी साउथ अफ्रीका के लिए 47 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखते हैं जिसमें वो 68 विकेट चटका चुके हैं। वो साउथ अफ्रीका के लिए टी20 फॉर्मेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं।
यहां से लुंगी एनगिडी अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अगर 3 विकेट चटकाने का कारनामा करते हैं तो ऐसा करते हुए वो अपने 71 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लेंगें और इसी के साथ कगिसो रबाडा के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए साउथ अफ्रीका के लिए टी20 फॉर्मेट में सयुंक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज़ बन जाएंगे।