हरभजन सिंह और सौरव गांगुली इमेज ()
जुलाई 10, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के महाराज सौरव गांगुली ने अपना 44वां जन्मदिन मनाया जिसपर कई दिग्गजों ने उन्हें विश किया लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन के एक मैसेज से ट्विटर पर बखेरा खड़ा हो गया। भज्जी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई दी। भज्जी के ट्वीट ने धोनी के फैंस को नाराज कर दिया।
हरभजन सिंह ने लिखा कि सौरभ गांगुली भारत के अब तक के बेस्ट कैप्टन है जिन्होंने विदोशों में भारत को जीत की रहा दिखाई। चैम्पियन, टाइगर, फाइटर और दोस्त को हैप्पी बर्थडे।
हरभजन सिंह के ट्वीट से कैप्टन कूल के फैस भड़क गए। धोनी के फैंस ने लिखा कि आप धोनी को भूल गए। दादा नहीं बल्कि धोनी इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं।