Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस साल के अंत तक अम्पायरिंग छोड़ देंगे महानामा

दुबई, 15 सितम्बर - | आईसीसी के इलीट पैनल के मैच रेफरी और श्रीलंका के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज रोश्ना महानामा इस साल के अंत तक अपनी इस भूमिका से नजात पा लेंगे।  आईसीसी ने कहा है कि महानामा ने यह

Advertisement
रोश्ना महानामा इमे
रोश्ना महानामा इमे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 15, 2015 • 09:26 AM

दुबई, 15 सितम्बर - | आईसीसी के इलीट पैनल के मैच रेफरी और श्रीलंका के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज रोश्ना महानामा इस साल के अंत तक अपनी इस भूमिका से नजात पा लेंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 15, 2015 • 09:26 AM

आईसीसी ने कहा है कि महानामा ने यह फैसला व्यक्तिगत कारणों से लिया है। वह अपने परिवार और श्रीलंका स्थिति अपने व्यवसाय पर ध्यान लगाना चाहते हैं।

Trending

महानामा 2004 में इलीट पैनल में शामिल हुए थे। बीते 11 साल में महानामा ने 58 टेस्ट, 222 एकदिवसीय और 35 टी-20 मैचों में मैच रेफरी की भूमिका अदा की। इसमें तीन विश्व कप शामिल हैं।

एक खिलाड़ी के तौर पर महानामा ने अपने देश के लिए 52 टेस्ट और 213 एकदिवसीय मैच खेले। वह विश्व कप जीतने वाली इस टीम का हिस्सा थे, जिसने 1996 में फाइनल में आस्ट्रेलिया को हराया था।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement