Trent Boult and Mahmudullah (CRICKETNMORE)
दुबई, 17 फरवरी (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी महमुदुल्लाह और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर जुर्माना लगाया है।
आईसीसी ने रविवार को एक बयान में कहा कि महमुदुल्लाह पर मैच फीस का 10 प्रतिशत और बोल्ट पर 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। महमुदुल्लाह को अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का जबकि बोल्ट को 2.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों के खाते में एक-एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है।