बंगाल और कर्नाटक के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का क्वार्टर फ़ाइनल खेला गया जहां इस मैच में कई सारे रोमांचक पल देखने को मिले। पहले तो मनीष पांडे की वजह से ये मैच सुपर ओवर तक पहुंचा और इसके बाद पांडे ने ही छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाकर सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया।
कर्नाटक ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के बाद 160/5 का स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल को आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे। ऋत्विक रॉय चौधरी ने पहली दो गेंदों पर दो छक्के जड़े। इसके बाद आखिरी गेंद पर 1 रन की जरूरत थी और बंगाल की जीत सामने दिखाई दे रही थी लेकिन आखिरी गेंद पर मनीष पांडे की रॉकेट थ्रो ने मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया।
Just 1 run needed from final ball & Manish Pandey's brilliant direct hit taken match into the super over, and their too he smashed Six and taken Karnataka to the semi finals.
— Ash MSDian (@ashMSDIAN7) November 18, 2021
Champion/Captain Stufff #SMAT | #KARvBEN | #Karnataka pic.twitter.com/JjsHraOwYi
इसके बाद मैच सुपर ओवर में एकतरफा हो गया। बंगाल ने अपने कोटे की 6 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए जिसका मतलब ये था कि कर्नाटक को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 6 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाने थे जिसे कर्नाटक की टीम ने सिर्फ 2 गेंदों में हासिल कर लिया।
And it's a Six from Manish Pandey
— Ash MSDian (@ashMSDIAN7) November 18, 2021
Karnataka Chased down 6 runs in 2 deliveries (Super over) and entered into the semi finals #KARvBEN | #SMAT | #Karnataka pic.twitter.com/nSDHGsNyxP