श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज की तैयारियों के लिए सोमवार ( 5 जुलाई) को कोलंबो के एसएससी स्टेडियम में भारतीय टीम ने इंट्रा स्कॉवयड टी-20 प्रैक्टिस मैच खेला गया। जिसमें भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी वाली टीम ने शिखर धवन की टीम को हरा दिया।
शिखर धवन ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद मनीष पांडे (Manish Pandey) औऱ ऋतुराज गायकवाड़ की पारियों के दम पर धवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 150 प्लस रन बनाए। मनीष ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली, वहीं ऋतुराज ने 30 रन बनाए।
इसके जवाब में भुवनेश्वर की टीम ने 17वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। जिसमें सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने शानदार अर्धशतक जड़ा। इससे पहले पृथ्वी शॉ औऱ देवदत्त पडिक्कल ने टीम को शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की।