गांगुली को भरोसा बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर रह कर अच्छा काम करेंगे मनोहर
मुंबई, 3 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की रविवार को होने वाली विशेष आम बैठक (एसजीएम) से ठीक पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने शनिवार को कहा कि उनका मानना है कि शशांक मनोहर बोर्ड अध्यक्ष के
मुंबई, 3 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की रविवार को होने वाली विशेष आम बैठक (एसजीएम) से ठीक पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने शनिवार को कहा कि उनका मानना है कि शशांक मनोहर बोर्ड अध्यक्ष के पद पर रहते हुए अच्छा काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि जगमोहन डालमिया के निधन के बाद रिक्त अध्यक्ष पद के लिए एसजीएम में चुनाव होगा और एकमात्र दावेदार मनोहर का चुना जाना तय हो चुका है।
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) में डालमिया के निधन के बाद रिक्त अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जा चुके गांगुली ने यहां पत्रकारों से कहा, "इससे पहले काफी महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने बोर्ड की अध्यक्षता की है और मनोहर ने भी इससे पहले इस पद पर रहते हुए बढ़िया काम किया था। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी वह बढ़ियां काम करेंगे।"
गांगुली ने कहा, "जैसा की आप सभी जानते हैं डालमिया के निधन के बाद हम सभी के सामने अनपेक्षित स्थितियां खड़ी हो गईं, इसलिए हम सभी के हित में जो हो वही कर रहे हैं।" सीएबी अध्यक्ष के रूप में अपनी नई भूमिका के बारे में गांगुली ने कहा, "मैं पिछले 12-13 महीने से सीएबी का सचिव रहा..मैं इसकी कभी कल्पना भी नहीं की थी। न ही मैं इन परिस्थितियों में अध्यक्ष बनना चाहता था। डालमिया मेरे लिए सिर्फ सीएबी के अध्यक्ष ही नहीं थे, मैं उन्हीं के सामने पला-बढ़ा।"
बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने बताया कि पूर्व जोन के सभी छह संबद्ध संघों ने मनोहर के नाम का प्रस्ताव दिया है और उनके अलावा किसी की दावेदारी नहीं मिली है।
(आईएएनएस)
Trending