Advertisement

मनोज तिवारी की निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने

कोलकाता/नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.) । आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) द्वारा नजरअंदाज कर दिये जाने से निराश मध्यक्रम के बल्लेबाज मनोज तिवारी की निगाहें आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में...

Advertisement
Cricket Image for मनोज तिवारी की निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने
Cricket Image for मनोज तिवारी की निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

कोलकाता/नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.) । आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) द्वारा नजरअंदाज कर दिये जाने से निराश मध्यक्रम के बल्लेबाज मनोज तिवारी की निगाहें आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने पर टिकी हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 27 फरवरी से शुरू होगी। तिवारी पिछले सत्र में केकेआर की तरफ से खेले थे लेकिन उन्हें इस साल दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2–80 करोड़़ रुपये में खरीदा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

उन्होंने कहा कि आईपीएल बड़ा मंच है लेकिन मेरा ध्यान अभी हजारे ट्रॉफी पर लगा है क्योंकि यह पहले होगी। मैं वापसी के लिये कड़ी मेहनत कर रहा हूं। सभी खिलाड़ियों की तरह मेरा भी सपना है कि मैं विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करूं लेकिन अभी मेरा ध्यान घरेलू स्तर के मैचों पर लगा है।

Trending

उम्मीद है कि मैं इंग्लैंड दौरे के लिये राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहूंगा। तिवारी को दुख है कि वह आईपीएल सात में अपने शहर की तरफ से नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने ईडन गार्डन्स में क्रिकेट सीखी और यह कहते हुए निराशा हो रही है कि मैं यहां घरेलू टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाऊंगा। मैं केवल अपने लिये ही नहीं बल्कि घरेलू दर्शकों के लिये भी निराश हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement