Manoj Tiwary (Twitter)
कोलकाता, 19 जून | बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने अपने खिलाड़ियों को यह आश्वासन दिया था कि रणजी ट्रॉफी उपविजेता के तौर पर उन्हें एक सप्ताह के अंदर उन्हें बीसीसीआई की तरफ से एक करोड़ की इनामी राशि मिल जाएगी।
सूत्रों की मानें तो बंगाल टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने गुरुवार को टीम के खिलाड़ियों के साथ हुई बैठक में इस बारे में जानकारी मांगी। इस बैठक में टीम के कोच अरुण लाल और बाकी के सपोर्ट स्टाफ भी थे।
तिवारी ने टीम के क्रिकेट संचालन मैनेजर जॉयदीप मुखर्जी के सामने यह सवाल रखा।