Advertisement
Advertisement
Advertisement

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए साउथ अफ्रीका टीम में 22 साल के गेंदबाज को मिली जगह, खेला है सिर्फ 1 मैच

युवा तेज गेंदबाज मार्को यानसेन (Marco Jansen) को साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (South Africa T20 World Cup squad) के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। उन्हें चोटिल ड्वेन प्रीटोरियस...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 12, 2022 • 13:12 PM
T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए साउथ अफ्रीका टीम में 22 साल के गेंदबाज को मिली जगह, खेला है सिर्फ 1 मैच
T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए साउथ अफ्रीका टीम में 22 साल के गेंदबाज को मिली जगह, खेला है सिर्फ 1 मैच (Image Source: Twitter)
Advertisement

युवा तेज गेंदबाज मार्को यानसेन (Marco Jansen) को साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (South Africa T20 World Cup squad) के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। उन्हें चोटिल ड्वेन प्रीटोरियस (Dwaine Pretorius) की जगह टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार (13 अक्टूबर) को इसकी आधिकारिक पुष्टि की। 

यानसेन पहले टूर्नामेंट के लिए चुने गए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे। अब उनकी जगह लिजाड विलियम्स को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था। 

Trending


भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 के दौरान ऑलाराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके कारण वह वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए।यानसेन को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। तीसरे वनडे में यानसेन ने 5.1 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 43 रन लुटा दिए थे। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम के सामनें सिर्फ 100 रन का लक्ष्य था।

22 साल के यानसेन ने साउथ अफ्रीका के लिए सात टेस्ट, तीन वनडे और एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है। 

साउथ अफ्रीका की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को होबार्ट में खेलेगी। पहले राउंड में ग्रुप बी में टॉप पर रहने वाली टीम से साउथ अफ्रीका की टक्कर होगी। 

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, रीज़ा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्खिया, वेन पार्नेल, मार्को यानसेन, कागिसो रबाडा, राइली रूसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्ब।

Also Read: Live Cricket Scorecard

रिजर्व: ब्योर्न फोर्टुइन, लिजाड विलियम्स, एंडिले फेहलुकवेओ।


Cricket Scorecard

Advertisement