युवा ऑस्ट्रेलियन ओपनर मार्कस हैरिस ने पर्थ टेस्ट में अर्धशतक जमाकर रच दिया इतिहास
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए भारत के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारत के खिलाफ अबतक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 91 रनों का स्कोर बना लिया है। पर्थ स्टेडियम...
14 दिसंबर। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए भारत के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारत के खिलाफ अबतक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 91 रनों का स्कोर बना लिया है।
पर्थ स्टेडियम पर जारी मैच में मार्कस हैरिस (52) और एरॉन फिंच (37) ने आस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी। दोनों नाबाद हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
Trending
मार्कस हैरिस ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया तो वहीं ऑप्टस स्टेडियम में किसी बल्लेबाज के द्वारा जमाया गया टेस्ट करियर में पहला अर्धशतक है।
गौरतलब है कि हर किसी को उम्मीद थी कि तेज गेंदबाज इस पिच में धमाल मचाएंगे लेकिन अबतक ऐसी बात देखने को नहीं मिली है।
Marcus Harris born in Perth registers the first ever individual Test fifty at Optus Stadium at Perth!#AusvInd#AusvsInd
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 14, 2018
दोंनो बल्लेबाज जमकर और संभल कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।