IND vs AUS: विराट कोहली से डर रहा है ऑस्ट्रेलिया, मार्कस स्टोइनिस ने खुद किया खुलासा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से होने वाली है लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक भारतीय खिलाड़ी से डर लग रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज़ 9 फऱवरी से होने वाला है लेकिन इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक भारतीय खिलाड़ी से काफी डर लग रहा है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिससे ऑस्ट्रेलिया को बड़ा खतरा है।
स्टोइनिस ने भारतीय पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) को ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा बताया है। स्टोइनिस ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी हैं। अब उन्होंने फॉर्म में भी वापसी कर ली है। मुझे लगता है वो हमारे खिलाफ एक बार फिर से बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि इसके साथ ही इस सीजन में भारतीय टीम को ऋषभ पंत की कमी भी खलने वाली है, दुर्भाग्य से वो टीम के साथ नहीं हैं। मैं चाहता हूं वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और मैदान पर वापसी करें।’
Trending
स्टोइनिस ने ये बयान देकर भारतीय फैंस को तो खुश कर दिया है और अगर देखा जाए तो जिस तरह का विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड है उसे देखकर ऑस्ट्रेलिया का डर जायज लगता है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2011 से 2020 के बीच में 20 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 48.05 की औसत से 1682 रन बनाए हैं। विराट ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच शतक और सात अर्द्धशतक भी लगाए हैं।
Virat Kohli Has Scored 7 Hundreds And 5 Fifties In 36 Test Innings Against Australia
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 28, 2023
.
.#CricketTwitter #INDvAUS pic.twitter.com/Qs9srdIIDw
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
ऐसे में अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतनी है तो विराट कोहली को अपना व्हाइट बॉल वाला फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में भी दिखाना होगा। हालांकि, पिछले कुछ टेस्ट मैचों में विराट का बल्ला खामोश रहा है जो कि भारतीय फैंस के लिए चिंता का विषय है लेकिन विराट व्हाइट बॉल में लगातार रन बना रहे हैं जो विराट के लिए रेड बॉल फॉर्मैट में भी काम आ सकता है।