लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने मंगलवार (23 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर महारिकॉर्ड बना दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ के लिए स्टोइनिस ने 63 गेंदों में नाबाद 124 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के जड़े। यह आईपीएल में उनका पहला शतक है। अपनी पारी में 88 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।
आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड स्टोइनिस ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पॉस वॉलथाटी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 120 रन बनाए थे। वहीं तीसरे नंबर पर काबिज वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 119 रन औऱ संजू सैमसन ने 2021 में पंजाब किंग्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 119 रन बनाए थे।
Highest score in an IPL chase
— Ram Garapati (@srk0804) April 23, 2024
124* - Stoinis vs CSK (2024)*
120* - Valthaty vs CSK (2011)
119 - Sehwag vs DEC (2011)
119 - Samson vs PBKS (2021)
117* - Watson vs SRH (2018)#CSKvsLSG
स्टोइनिस के शतक के दम पर लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 108) के शतक और शिवम दुबे (66) के अर्धशतक की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए।