बिग बैश लीग 2024-25 सीज़न में एक से बढ़कर एक शानदार फील्डिंग एफर्ट देखने को मिल रहे हैं। खिलाड़ी बल्ले और गेंद के अलावा फील्डिंग से भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और बीते कुछ मुकाबलों में तो हैरान कर देने वाले कैच भी देखने को मिले हैं और लीग के 40वें मैच में भी एक ऐसा ही कैच देखने को मिला जिसे मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने पकड़ा।
मेलबर्न के प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेले गए इस मुकाबले में स्टोइनिस ने बल्ले से तो 32 रनों का योगदान दिया ही लेकिन साथ ही एक असाधारण बैकवर्ड-रनिंग कैच के साथ अपनी टीम की जीत में फील्डिंग से भी सहयोग दिया। ये कैच हरिकेंस के बल्लेबाज कालेब ज्वेल का था जिन्होंने दूसरे ओवर में एक हवाई शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया।
स्टेक्टी ने ऑफ के बाहर स्लॉट में थोड़ी फुलर पिच की गई बॉल डाली जिस पर ज्वेल ने मिड-ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन गेंद 30 यार्ड सर्कल के आसपास ही रही। स्टोइनिस गेंद के पीछे थे और उन्होंने अंत तक गेंद पर अपनी नजरें रखते हुए मिड-ऑन से दौड़ लगाई और एक अद्भुत कैच को पकड़कर पूरा किया। इस कैच को पकड़ते ही स्टोइनिस मैदान पर लेट गए। उनके इस कैच को आप नीचे देख सकते हैं।
.
— KFC Big Bash League (@BBL) January 19, 2025
That is a sensational catch at the MCG! #BBL14 pic.twitter.com/Cxu7LOACw9