Advertisement

VIDEO: स्टोइनिस का कैच देखकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, कैच पकड़कर मैदान पर ही लेट गया धाकड़ खिलाड़ी

बिग बैश लीग 2024-25 में एक से बढ़कर एक कैच देखने को मिल रहे हैं लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने एक ऐसा कैच पकड़ा है जिसे इस सीजन का बेस्ट कैच कहा जा रहा है।

Advertisement
VIDEO: स्टोइनिस का कैच देखकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, कैच पकड़कर मैदान पर ही लेट गया धाकड़ खिल
VIDEO: स्टोइनिस का कैच देखकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, कैच पकड़कर मैदान पर ही लेट गया धाकड़ खिल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 20, 2025 • 01:37 PM

बिग बैश लीग 2024-25 सीज़न में एक से बढ़कर एक शानदार फील्डिंग एफर्ट देखने को मिल रहे हैं। खिलाड़ी बल्ले और गेंद के अलावा फील्डिंग से भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और बीते कुछ मुकाबलों में तो हैरान कर देने वाले कैच भी देखने को मिले हैं और लीग के 40वें मैच में भी एक ऐसा ही कैच देखने को मिला जिसे मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने पकड़ा। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 20, 2025 • 01:37 PM

मेलबर्न के प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेले गए इस मुकाबले में स्टोइनिस ने बल्ले से तो 32 रनों का योगदान दिया ही लेकिन साथ ही एक असाधारण बैकवर्ड-रनिंग कैच के साथ अपनी टीम की जीत में फील्डिंग से भी सहयोग दिया। ये कैच हरिकेंस के बल्लेबाज कालेब ज्वेल का था जिन्होंने दूसरे ओवर में एक हवाई शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया।

Trending

स्टेक्टी ने ऑफ के बाहर स्लॉट में थोड़ी फुलर पिच की गई बॉल डाली जिस पर ज्वेल ने मिड-ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन गेंद 30 यार्ड सर्कल के आसपास ही रही। स्टोइनिस गेंद के पीछे थे और उन्होंने अंत तक गेंद पर अपनी नजरें रखते हुए मिड-ऑन से दौड़ लगाई और एक अद्भुत कैच को पकड़कर पूरा किया। इस कैच को पकड़ते ही स्टोइनिस मैदान पर लेट गए। उनके इस कैच को आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल की 32 गेंदों पर 76 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत स्टार्स ने 20 ओवरों में 219/5 का मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन हरिकेंस की टीम कभी भी इस लक्ष्य के आसपास भी नजर नहीं आई और पूरी टीम 19.3 ओवर में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसके चलते स्टार्स ने 40 रनों से ये मैच आसानी से जीत लिया। मैक्सवेल को उनकी धाकड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement

Advertisement