Marcus Trescothick urges Jason Roy to remain positive despite World Cup snub (Image Source: IANS)
इंग्लिश टीम के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक (Marcus Trescothick) ने जेसन रॉय (Jason Roy) को आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने के बावजूद पॉजिटिव दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया है। इंग्लैंड की वर्ल्ड कप प्रारंभिक टीम में जेसन रॉय को शुरुआती 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था।
हालांकि, अंतिम दिनों में उन्हें वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया और हैरी ब्रुक को उनकी जगह मिली है।
बीते कुछ समय से रॉय पीठ की इंजरी से परेशान हैं। इसलिए, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की चार मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर रखा गया था। यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने ब्रूक को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना।