‘कबूतर जा जा जा’- लाबुशेन और हसन अली मैच में कबूतरों को उड़ाते हुए आए नजर,वायरल हुआ Funny Video
Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया औऱ पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान मजेदार नजारा देखने को मिला। इस मुकाबले में कबूतरों के कारण थोड़ा मैच रुका और मार्नस...
Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया औऱ पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान मजेदार नजारा देखने को मिला। इस मुकाबले में कबूतरों के कारण थोड़ा मैच रुका और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और हसन अली (Hasan Ali) मिलकर उन्हें मैदान से भगाते हुए नजर आए।
तीसरे सेशन में 48वें ओवर के बाद स्ट्राईक पर स्टीव स्मिथ थे और दूसरे छोर पर पर लाबुशेन। गेंदबाजी कर रहे हसन अली के पीछे मैदान पर बार-बार कबूतर आ रहे थे, जिस कारण स्मिथ को बल्लेबाजी करने में परेशानी आ रही थी। इस वजह से मैच थोड़ा रुका और लाबुशेन पीछे जाकर कबूतरों को भगाने में लग गए। हसन भी अपना रनअप छोड़कर कबूतरों को भगाने का काम किया। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Trending
A few pigeons were behind the bowler - so Marnus Labuschagne and Hasan Ali decided to move them along! #AUSvPAK pic.twitter.com/BI2sGZA0eb
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2023
इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद डेविड वॉर्नर ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। वॉर्नर ने 83 गेंदों में 38 रन और ख्वाजा ने 101 गेंदों में 42 रन बनाए। बारिश ने भी मुकाबले में खलल डाला, जिससे दूसरे सत्र में ज्यादा खेल नहीं हो सका।
The MCG pigeons have quickly learnt their cricket. Vacate their spot when the bowling is from their end before scampering back at the end of the over #AusvPak pic.twitter.com/JV7zVCn1JC
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) December 26, 2023
टीमें
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
Also Read: Live Score
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा।