ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने भारत के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम (Gaaba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन शानदार शतक जड़कर महान डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मार्नस ने 204 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 108 रन बनाए। जो इस सीरीज में उनका पहला शतक है।
लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया में पहली तीन पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस स्टेडियम में अब तक खेली गई तीन पारियों में लाबुशेन ने 124.66 की औसत से 374 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इससे पहले यहां 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ 185 रन की पारी खेली थी।
इस मामले में उन्होंने डॉन ब्रैडमैन को भी पछाड़ दिया। ब्रैडमन ने गाबा के इस मैदान पर अपनी पहली तीन पारियों में 326 रन बनाए थे। 310 रनों के साथ डग वॉलटर्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
Marnus Labuschagne
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 15, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#ausvind #MarnusLabuschagne pic.twitter.com/VtAecX34X3