मार्नस लाबुशेन ने 'लकी गाबा ' मैदान पर शतक जड़कर रचा इतिहास,तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने भारत के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम (Gaaba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन शानदार शतक जड़कर महान डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।...
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने भारत के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम (Gaaba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन शानदार शतक जड़कर महान डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मार्नस ने 204 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 108 रन बनाए। जो इस सीरीज में उनका पहला शतक है।
लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया में पहली तीन पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस स्टेडियम में अब तक खेली गई तीन पारियों में लाबुशेन ने 124.66 की औसत से 374 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इससे पहले यहां 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ 185 रन की पारी खेली थी।
Trending
इस मामले में उन्होंने डॉन ब्रैडमैन को भी पछाड़ दिया। ब्रैडमन ने गाबा के इस मैदान पर अपनी पहली तीन पारियों में 326 रन बनाए थे। 310 रनों के साथ डग वॉलटर्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
Marnus Labuschagne
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 15, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#ausvind #MarnusLabuschagne pic.twitter.com/VtAecX34X3
हालांकि इस शतकीय पारी में लाबुशेन काफी लकी भी रहे और उन्हें दो जीवनदान मिले। 39 रन के निजी स्कोर पर पहले अंजिक्य रहाणे और 47 रन पर चेतेश्वर पुजारा ने लाबुशेन का कैच छोड़ा।
लाबुशेन ने इस सीरीज में दोनों टीमों में सबसे ज्यादा 401 रन बनाए हैं। रनों के मामले में फिलहाल उनके आसपास भी कोई नहीं है। 258 रनों के साथ उनके साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं। भारत के लिए अंजिक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 207 रन बनाए हैं।
Most Test runs at the Gabba after 3 innings
— Swamp (@sirswampthing) January 15, 2021
339 - MARNUS LABUSCHAGNE (and counting)
326 - Don Bradman
310 - Doug Walters
300 - Brian Booth
286 - Norm O'Neill
@cricketcomau #AUSvIND