PAK vs AUS: साजिद खान ने रॉकेट थ्रो से किया मार्नस लाबुशेन का काम तमाम,27 साल बाद देखने को मिला ऐसा, देखें Video
Pakistan vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne Run Out) पाकिस्तान के खिलाफ करांची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 0 पर आउट होकर पवेलियन लौट...
Pakistan vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne Run Out) पाकिस्तान के खिलाफ करांची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 0 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। लाबुशेन ने 9 गेंदों का सामना किया और नौमन अली की गेंद पर रन चुराने के चक्कर में साजिद अली (Sajid Ali) के हाथों रनआउट हो गए।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर लाबुशेन ने मिड-ऑफ की तरफ शॉट खेला। वहां फील्डिंग कर रहे साजिद ने गेंद पकड़कर तेजी से थ्रो कर स्टंप्स बिखेर दी। रिप्ले में पता चला कि लाबुशेन का बल्ला क्रीज से कुछ इंच दूर रह गया था।
Trending
बता दें कि 27 साल बाद ऐसा हुआ है कि टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का नंबर 3 बल्लेबाज 0 के स्कोर पर रनआउट हुए है। इससे पहले 1995 में पूर्व बल्लेबाज जो एंजेल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 0 के स्कोर पर रनआउट हुए थे।
for Marnus today. #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/Hww22n089e
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 12, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया औऱ डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने मिलकर टीम को शानदार शुरूआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद 91 रन के कुल स्कोर पर लाबुशेन के रूप में दूसरा झटका लगा।
गौरतलब है कि रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।