इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्राइविंग सीट पर है। पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 473 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी और इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के दो विकेट भी चटका दिए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन इस शतक से पहले लाबुशेन को किस्मत का भरपूर साथ मिला। लाबुशेन की 103 रनों की पारी में उनके तीन कैच छूटे और इस दौरान जब वो आउट हुए तो गेंदबाज़ ओली रॉबिन्सन की वो गेंद नो बॉल निकली।
शतक लगाने के कुछ ही देर बाद लाबुशेन ओली रॉबिन्सन की गेंद पर आउट हो गए थे। इंग्लैंड का खेमा और रॉबिन्सन खुशी से झूम रहे थे लेकिन तभी नो बॉल चैक की गई और तीसरे अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दे दिया और एक बार फिर लाबुशेन की किस्मत ने उन्हें बचा लिया। हालांकि, वो इस जीवनदान का ज्यादा लाभ नहीं उठा पाए।
— Lodu_Lalit (@LoduLal02410635) December 17, 2021