VIDEO: मार्नस लाबुशेन ने फेंकी 'अजीबो-गरीब' गेंद, विकेटकीपर तक रह गया हैरान
मार्नस लाबुशेन ने इस बार अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाज को ही नहीं बल्कि अपने टीम के साथियों खासतौर पर विकेटकीपर को हैरान कर दिया था।
इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप के दौरान लंकाशायर और ग्लैमर्गन के बीच मुकाबला हुआ था। बारिश ने लगातार इस मुकाबले में खलल डालने का काम किया जिसके परिणामस्वरूप इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। हालांकि, इस मैच में सभी की नजरें दो खिलाड़ियों मार्नस लाबुशेन और जेम्स एंडरसन पर टिकी रहीं।
मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ था। मार्नस लाबुशेन ने इस बार अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाज को ही नहीं बल्कि अपने टीम के साथियों खासतौर पर विकेटकीपर को हैरान कर दिया था। मार्नस लाबुशेन जो कि स्पिन गेंदबाज हैं उन्होंने लेग-स्पिन या फिर गुगली गेंद नहीं बल्कि लेग-स्पिन बाउंसर गेंद फेंकी थी।
Trending
यह काफी मजेदार दृश्य था। आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों से बाउंसर गेंद फेंकने की कल्पना नहीं की जाती है लेकिन मार्नस लाबुशेन की लेग-स्पिन बाउंसर ने सभी को चौंका दिया था। शायद गेंदबाजी करते समय मार्नस लाबुशेन के हाथों से गेंद फिसल गई थी। बल्लेबाज गेंद को डक करने में कामयाब रहे, जबकि कीपर ने इस गेंद को पकड़कर शानदार काम किया था।
Lots of love for the wristspin bouncer
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) May 10, 2021
Marnus Labuschagne keeping the batsman on his toes#LVCountyChamp pic.twitter.com/EMR1uLVDky
काउंटी चैम्पियनशिप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को शेयर किया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस मार्नस लाबुशेन द्वारा फेंकी गई इस गेंद पर जमकर मजे ले रहे हैं। मालूम हो कि जेम्स एंडरसन ने भी लंबे वक्त बाद वापसी करते हुए गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है।