Marnus Labuschagne Names Top 3 Bowlers He Faced On Pitch (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने टॉप 3 गेंदबाज चुने हैं, जिनके खिलाफ वह खेले हैं। इसमें एक भारतीय गेंदबाज भी शामिल है। सिडनी में खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर फैंस के साथ गुफ्तगू की और उसमे एक सवाल जवाब का सेशन किया।
इस सवाल जवाब के सेशन में सबसे पहले एक फैन ने उनसे मजाकिया तौर पर एक सवाल किया और पूछा की आपने 'क्या कभी नेट्स में स्टीव स्मिथ को आउट किया है', इस सवाल का लाबुशेन ने जवाब दिया 'हां कई बार आउट किया है पर कभी स्मिथ ने खुद को आउट नहीं माना।'
इसके बाद स्टीव स्मिथ ने लाबुशाने का जवाब देते हुए कहा की यह 'ये मेरे विकेट के कभी करीब तक भी नहीं पहुँच पाया'।