भारत बानम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे: मार्नस लाबुशैन ने किया ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम में डेब्यू ! Images (twitter)
14 जनवरी। मुंबई के वानखेड़े में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहला वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमें काफी मजबूत है जिसके कारण एक कड़ी टक्कर की ख्वाहिश फैन्स कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई नए दिग्गज मार्नस लाबुशैन आज वनडे में अपना डेब्यू करेंगे। मार्नस लाबुशैन ऑस्ट्रेलिया के तरफ से वनडे में डेब्यू करने वाले 229वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
मार्नस लाबुशैन के तौर पर पांच बार की विश्व विजेता को एक और बेहतरीन खिलाड़ी मिला। अब ये देखना है कि भारत के खिलाफ किस तरह का डेब्यू कर पाते हैं।
JUST IN: Marnus Labuschagne to make his ODI debut today against India. He becomes Australian ODI player No.229.#INDvAUS
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 14, 2020