1992 वर्ल्ड कप के नायक मार्टिन क्रो
CRICKETNMORE - न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो ने 1992 वर्ल्ड कप में अपने बल्लेबाजी और अद्भुत कप्तानी से न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। मार्टिन क्रो ने वर्ल्ड कप 1992 में 9
CRICKETNMORE - न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो ने 1992 वर्ल्ड कप में अपने बल्लेबाजी और अद्भुत कप्तानी से न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
मार्टिन क्रो ने वर्ल्ड कप 1992 में 9 मैच के 9 इनिंग में कुल 456 रन बनाएं जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल था। मार्टिन क्रो के इसी परफॉर्मेंस को देखते हुए वर्ल्ड कप ’92 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया"।
Trending
इस वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर मार्टिन ने कई ऐसे फैसले लिए जिनकी काफी सराहना की गई। जैसे स्पिनर दीपक पटेल से गेंदबाजी की शुरूआत करवाना और मार्क ग्रैटबैच औऱ रोड लैथम से ओपनिंग करवाना।
22 फरवरी 1992 को ऑक्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले मैच में न्यूजीलैंड बल्लेबाज मार्टिन क्रो ने शानदार नबाद शतक ठोक कर न्यूजीलैंड के 248 रन बनानें में मुख्य भूमिका अदा करी। एक समय जब न्यूजीलैंड के टीम का स्कोर 3 विकेट पर 53 रन पर लड़खड़ा रही थी तभी मार्टिन क्रो ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। मार्टिन क्रो ने 134 बॉल का सामना कर 100 रनों की नबाद पारी खेली।
3 मार्च 1992 को नैपियर के मैदान पर जिम्बाब्वें के खिलाफ मैच में जो बारिश के खलल के कारण रेन रूल नियम के आधार पर मैच का नतीजा निर्धारित किया गया उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने मार्टिन क्रो के धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण केवल 20.5 ओवर में ही 162 रन का स्कोर खड़ा कर गए। मार्टिन क्रो ने अपने 74 रनों की पारी में केवल 43 बॉल का सामना किया। अपने पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े थे।
वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मार्टिन क्रो ने फिर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को मैच जीताया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 203 रन बनाए। वेस्टइंडीज बॉलरों के सामने न्यूजीलैंड के लिए 203 रनों का लक्षय भी कोई कम नही था पर मार्टिन क्रो ने शानदार बल्लेबाजी कर मैच के समीकरण को अपने तरफ मोड़कर टीम न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया। मार्टिन क्रो ने बिना आउट हुए 81 बॉल पर 81 रन की बेशकिमती पारी खेली। मार्टिन क्रो के शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
मार्टिन क्रो की बल्लेबाजी का एक और कारनामा देखने को मिला जब 15 मार्च 1992 को विलिंग्टन में हुए इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मार्टिन क्रो ने एक बार फिर से 73 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को मैच जीता दिया था।
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप ’92 में सेमीफाइनल मैच में मार्टिन क्रो ने अपने बल्ले से बेहतरीन बल्लेबाजी कर पाकिस्तान जैसे टीम को कड़ी चूनौती पेश करी थी। मार्टिन क्रो ने केवल 83 बॉल का सामना कर 91 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 3 चौके शामिल थे। मार्टिन क्रो के तेज तर्राक बल्लेबाजी के कारण ही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 262 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि न्यूजीलैंड की किस्मत सेमीफाइनल मैच में धोखा दे गई और पाकिस्तान ने मैच 4 विकेट से जीत लिया। पर मार्टिन क्रो की बल्लेबाजी ने क्रिकेट प्रेमियों से लेकर न्यूजीलैंड के प्रशंसकों का दिल जीत लिया था.