धमाकेदार शुरूआत के बाद 260 तक ही पहुंची न्यूजीलैंड टीम
रांची, 26 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वन डे मैच में बुधवार को मेजबान भारत के सामने 261 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते
रांची, 26 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वन डे मैच में बुधवार को मेजबान भारत के सामने 261 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किवी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 260 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: रांची में धोनी का दिखा जादू, अपनी "मैजिक" विकेटकीपिंग से वर्ल्ड क्रिकेट को किया हैरान
मेहमानों के लिए सबसे ज्यादा 72 रन सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने बनाए। उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (39) के साथ पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दी।
Trending
OMG: कोहली बने सुपरमैन, हवा में छलांग लगाकर लपका यह हैरत भरा कैच, वीडियो
कप्तान केन विलियमसन ने 41 रनों का योगदान दिया जबकि रॉस टेलर ने 34 रन बनाए। हालांकि एक बार फिर किवी टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और आखिरी के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने उस पर अंकुश लगाकर रखा और नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे।
बड़ा खबर: गौतम गंभीर को मिला मौका, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले गौतम का होगा "गंभीर" टेस्ट
भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के कारण ही किवी टीम एक बार फिर बड़े लक्ष्य को हासिल करने से चूक गई।भारत के लिए लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दो विकेट लिए। धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।