ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वन डे पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज हुआ बाहर
नेपियर, 31 जनवरी (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे वन डे मैच में नहीं खेल सकेंगे। गुप्टिल को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई है, जिसके कारण उन्हें दूसरे मैच से बाहर
नेपियर, 31 जनवरी (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे वन डे मैच में नहीं खेल सकेंगे। गुप्टिल को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई है, जिसके कारण उन्हें दूसरे मैच से बाहर बैठना पड़ेगा। गुप्टिल की जगह नॉर्थन डिस्ट्रिक के बल्लेबाज डीन ब्राउनली को टीम में शामिल किया गया है।
डीन ने 2014 में किवी टीम के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। तब से वह लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं।
Trending
गुप्टिल को ऑकलैंड में खेले गए चैपल-हेडली सीरीज के पहले वन डे मैच में चोट लग गई थी। इस मैच को मेजबान टीम ने छह रनों से जीता था। गुप्टिल ने किवी टीम के लिए 61 रनों की पारी खेली थी। उन्हें फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। टीम के कोच माइक हेसन ने इसे हल्की चोट बताया है।
ये भी पढ़ें: कप्तान कोहली बनाएंगे विराट रिकॉर्ड, जो एमएस धोनी भी नहीं बना पाए
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने हेसन के हवाले से लिखा है, "कल फील्डिंग के दौरान गुप्टिल को बाईं जांघ में खिंचाव हुआ था। उनकी जांच करने के बाद और पिछले 24 घंटों तक उन्हें परखने के बाद पता चला है कि वह नेपियर में होने वाले मैच से पहले फिट नहीं हो सकते हैं।"
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को मिला नया टी-20 कप्तान, श्रीलंका सीरीज में संभालेगे जिम्मेदारी
उन्होंने कहा, "वह टीम के साथ ही रहेंगे और हेमिल्टन में होने वाले तीसरे मैच से पहले भी उनकी स्थिति पर नजर रखी जाएगी।"
नेपियर में होने वाला दूसरे वन डे मैच गुरुवार को खेला जाएगा। तीन वन डे मैचों की सीरीज में किवी टीम 1-0 से आगे है।
An injury for Martin Guptill means Dean Brownlie has been added to the squad for the 2nd ANZ ODI in Napier. News | https://t.co/59yMFbtgE4 pic.twitter.com/V0rXEgWOLr
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 31, 2017