World Cup 2023: स्टोइनिस हुए विवादित तरीके से कैच आउट, थर्ड अंपायर के फैसले पर भड़के फैंस, देखें Video
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 10वें मैच में मार्कस स्टोइनिस को विवादित तरीके से आउट दे दिया गया।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 10वें मैच में थर्ड अंपायर ने मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को गलत आउट दे दिया जिससे थोड़ा विवाद बढ़ता जा रहा है। स्टोइनिस इस तरह से आउट हो जानें के बाद काफी नाराज दिखाई दिए। उन्होंने मैदानी अंपायर से भी बात कि लेकिन उन्हें वापस पवेलियन की ओर जाना पड़ा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया था।
पारी का 18वां ओवर लेकर आये कागिसो रबाडा ने दूसरी गेंद बैक ऑफ लेंथ गेंद लेग स्टंप की ओर डाली। दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टोइनिस ने इससे पुश करने की कोशिश की। गेंद उनके ग्लव्स को छूती हुई विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के दस्तानों में चली गयी डी कॉक ने डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। साउथ अफ्रीका खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया इसके बाद उन्होंने DRS लिया। DRS में पता चला कि स्टोइनिस का बॉटम हैंड बल्ले से हट गया था।
Trending
हालांकि ऐसा लग रहा था कि बॉटम हैंड ऊपर वाले हैंड की छोटी उंगली से टच था और इस वजह से थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। हालांकि गेंद जब स्टोइनिस के बॉटम हैंड से टकराई तो बल्ला उनके टॉप हैंड में था। नियम के अनुसार ऐसे में बल्लेबाज को नॉट आउट दिया जाता है। इस फैसले से स्टोइनिस काफी नाराज दिखाई दिए और उन्होंने अंपायर से भी काफी बात की। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में भी कोच से बात की। सोशल मीडिया पर भी इस विवादित आउट ओर फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे है और स्टोइनिस को सपोर्ट कर रहे है। स्टोइनिस 5(4) रन बनाकर आउट हो गए।
Stoinis Dismissal Aussies lose their 6th wicket against South Africa Shocked Third Umpire saying he gave out because lower hand in contact with upper hand.. what a robbery!!! #AUSvsSA #WorldCup2023 pic.twitter.com/fMLNCGgRyJ
— Harshvardhan Agarwal (@itsHVA) October 12, 2023
Steve Smith Wicket was clearly missing leg or at least it was an umpire's call.. Unlucky he was
— Prashmaann (@prashmannn) October 12, 2023
Stoinis Wicket was also a bit questionable .. Clearly the ball touched bottom hand which didn't have any connection with bat or other hand.
Quite Unlucky for Australia #AUSvsSA pic.twitter.com/3sBAIgTnrp
Very controversial decision.
— Abhishek Singhal (@abhitweets20) October 12, 2023
Even #GautamGambhir said on air - Dismissal of Marcus Stoinis was very bad and it was clearly not out.
Still somehow third umpire gave it out
This is just shocking that these decisions were taken in #WorldCup2023 in such an important match.
Very… pic.twitter.com/QrR14Evapb
Marcus Stoinis was unhappy with the decision as he felt his hand was off the bat when the ball made contact.#AUSvsSA #FreeGaza #ShahRukhKhan #धोखेबाज_प्रियंका #BiggBoss17 #HiNanna #IndiaVsPakistan #staraikelungal #speed #CBNJailedForDevelopingAPb #LalSalaam #Uttarakhand… pic.twitter.com/drpfJCaKZ4
— Crickstufffs (@farzibhai45) October 12, 2023
3rd Umpire said that the bottom hand was connected with the top hand when the ball feathered it but I feel it was an unlucky call for Stoinis. There is simply no clarity in the visuals.
— Harsh (@186Harsh) October 12, 2023
Stoinis was not out though. On right side on this pic you can see the hand is off the bat and on the left you can see that the hand is not in touch with the other hand pic.twitter.com/ifDO3dBFbF
— Pratyush (@_PratyushR) October 12, 2023
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 311 रन का स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 109(106) रन क्विंटन डी कॉक ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए। एडेन मार्करम ने 56(44) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी झोली में डाले।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।