आखिरकार आई ये अपडेट, भारत- साउथ अफ्रीका मैच में यह खिलाड़ी नहीं होगा प्लेइंग XI में शामिल Images (Twitter)
3 जून। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लूंगी नगिदी चोट के कारण भारत के साथ पांच जून को होने वाले विश्व कप मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है।
नगिदी बांग्लादेश के साथ रविवार को हुए मुकाबले में खेले थे लेकिन हैम्स्ट्रिंग की समस्या के कारण सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी कर सके थे।
टीम के डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने कहा है कि लूंगी की चोट का सोमवार को स्कैन किया जाएगा लेकिन अभी जो हालात हैं उनके मुताबिक वह कम से कम सात या दस दिनो तक मैदान में नहीं उतर पाएंगे।