1996 के दौरान मैच फिक्सिंग अपने चरम पर था : शोएब अख्तर ()
कराची, 17 अक्टूबर| पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोमवार को कहा कि 1996 के दौरान मैच फिक्सिंग अपने चरम पर था, लेकिन वह खुद को इसका शिकार बनने से रोकने में सफल रहे। समाचार चैनल 'जीयो न्यूज' ने अख्तर के हवाले से कहा, "उस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ड्रेसिग रूम का माहौल बहुत विचित्र होता था..मेरा विश्वास करें ड्रेसिंग रूम का उससे खराब माहौल नहीं हो सकता।"