1st Test: एडिलेड ओवल में मजबूत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी वेस्टइंडीज, देखें दोनों टीमों का रिकॉर्ड और प्लेइंग XI
Australia vs West Indies 1st Test Preview: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार, 17 जनवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा जिसका पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह...
1930 से अभी तक दोनों टीम के बीच 118 मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 60 मैच, वेस्टइंडीज ने 32 मैच जीते हैं और 25 मैच ड्रॉ रहे हैं। पिछले तीन दशक में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट सीरीज 1993 में जीती थी।
डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिन्होंने कभी अपने फर्स्ट क्लास करियर में ओपनिंग नहीं की। वहीं कैमरून ग्रीन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का बेस्ट गेंदबाजी अटैक मैदान पर उतरेगा।
Trending
मेजबान की तुलना में वेस्टइंडीज की टीम काफी कमजोर है। इस सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों में पांच ही ऐसे हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है। सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में कई नए चेहरों को भी मौका मिला है।
दोनों ही टीम ने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम में 10 खिलाड़ी वहीं हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे, सिर्फ वॉर्नर की जगह ग्रीन टीम में आए हैं। मैट रेंशॉ और स्कॉट बोलैंड रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर हैं।
ये है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
वेस्टइंडीज के लिए पहले टेस्ट में तीन खिलाड़ी डेब्यू करेंगे। मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए केवम हॉज और जस्टिन ग्रीव्स और तेज गेंदबाजी में शमर जोसेफ।
ये है वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
क्रैग ब्रैथवेट, तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ
बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
जोश हेजलवुड को 250 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकार है। वहीं मिचेल स्टार्क को 350 विकेट के लिए पांच विकेट की दरकार है।
Also Read: Live Score
मार्नस लाबुशेन को 4000 टेस्ट रन पूरा करने के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए हैं। जबकि ट्रेविस हेड 3000 रन का आंकड़ा छूने से 15 रन दूर हैं।