Australia vs West Indies 1st Test Preview: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार, 17 जनवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा जिसका पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज दोनों ही टीम के लिए अहम है। दोनों टीम के बीच टेस्ट इतिहास शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया औऱ वेस्टइंडीज के बीच ही पहला टाई टेस्ट मैच खेला गया था।
1930 से अभी तक दोनों टीम के बीच 118 मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 60 मैच, वेस्टइंडीज ने 32 मैच जीते हैं और 25 मैच ड्रॉ रहे हैं। पिछले तीन दशक में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट सीरीज 1993 में जीती थी।
डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिन्होंने कभी अपने फर्स्ट क्लास करियर में ओपनिंग नहीं की। वहीं कैमरून ग्रीन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का बेस्ट गेंदबाजी अटैक मैदान पर उतरेगा।